संकुल स्तर कर प्राचार्य एवं सीएसी समीक्षा की हुई बैठक स्कूलों में बृक्षारोपण, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, छात्रों के आय, निवास प्रमाण पत्र बनवाने एवं अनेक विषयों पे हुई चर्चा…..

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

संकुल स्तर कर प्राचार्य एवं सीएसी समीक्षा की बैठक आज दिनाक़ 22/06/2023 को SAGES सेजेस पत्थलगांव के सभा कक्ष में विकासखंड के सभी संकुल प्राचार्य एवं सीएसी संयुक्त की उपस्थिति में शाला ओपनिंग के पूर्व तैयारी हेतू विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.आर. भगत के अध्यक्षता में ए.बी.ई.ओ. एन.एस.छत्तर एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक शैलेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में आवश्यक प्रमुख एजेंडा पर चर्चा एवं समीक्षा की गई
विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीआर भगत ने बैठक में कहा कि मुस्कान पुस्तकालय की साहित्य, पाठ्य-पुस्तक, गणवेश वितरण की जानकारी दी आने वाले दिनों में शाला प्रवेश उत्सव की तैयारी उसका प्रचार-प्रसार, एवं जनप्रतिनिधियों, पालकों को आमंत्रित करना, स्कूली छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति कक्षा 9वीं से 12वीं पोर्टल में एंट्री, करने
पदोन्नति पश्चात एकल शिक्षक या शिक्षक विहिन शालाओं में शिक्षको का व्यवस्था,करना शालाओं में एफएलएन के तहत गतिविधियों एवं प्रशिक्षण सम्बंधित समीक्षा, बालवाड़ी के संचालन स्कूल रेडिनेश 90 दिन की समीक्षा , आंगनबाड़ी एवं शालाओं का सतत् मानिटरिंग पर चर्चा, स्कूलों में भवन मरम्मत का प्रगति रिपोर्ट, एवं उसका फोटोग्राफ उपलब्ध कराना


अन्य चर्चा करते हुए जिसमे 30 जून की स्थिति में दर्ज संख्या लक्ष्य – उपलब्धि , बृक्षारोपण, रैनवाटर हार्वेस्टिंग, माॅडल शाला का चिन्हांकन, संकुल स्तरीय समीक्षा बैठक, डीआर भगत ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश होने वाली है। स्कूलों के खुलने के बाद अपने स्कूलों में अनिवार्य रूप से छाया दार पौधे जरूर लगाएं पेड़ स्कूल की शोभा बढ़ाते है। कम पेड़ लगायें पर उन पेड़ो का ध्यान रखे अच्छी तरह देखभाल करें ये पेड़ जब बढ़ कर तैयार होते है। तो वो स्कूलों की शोभा को बहुत बढाते है। उन पेड़ो से हम सभी को छाया और स्वच्छ हवा भी मिलता है जिसका हम सभी को बहुत आवश्यकता होता है। जरूर पेड़ लगाए

बीआरसी शैलेन्द्र सिंह ने कहा शाला त्यागी बच्चों को समुचित कक्षा में प्रवेश, कराए उन बच्चो से बात करें उनके अभिभावकों से बात करें और उन्हें वापस स्कूल में लाने का अपना पूरा प्रयास करें
अपलेखन, बैगलेसडे, शिक्षक पुरस्कार विद्यालय परिसर की साफ – सफाई का पूरा ध्यान रखे ।एम.डी.एम. की गुणवत्ता , शाला रंग रोगन प्रिंट रिच, स्वीपर के कार्य पर फोकस, लाइटिंग, पानी , शौचालय का रख-रखाव एवं उपयोग, मुख्यमंत्री शाला जतन निर्माणकार्य की निगरानी करना सभी आयामों को पूर्ण कर सक्रियता पूर्वक कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।