जेल के बंदियों नें प्रोटोकॉल योगाभ्यास कर मनाया विश्व योग दिवस…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर जेल के 400 बंदियों ने सुबह साढ़े 6 से 45 मिनट का प्रोटोकॉल का योगाभ्यास किया। इस अवसर पर योग शिक्षिका पुलिस हेड कॉन्स्टेबल संतोषी गिरि व युवा भारत पतंजलि के जिला प्रभारी अशोक जायसवाल नें बंदियों को प्रोटोकॉल के मन्त्र के उच्चारण व उसके अर्थ के साथ शिथिलीकरण के सूक्ष्म व्यायाम , 20 प्रमुख आसन, कपालभांति, अनुलोम- विलोम , शीतली , भ्रामरी प्राणायाम व ध्यान के अभ्यास कराये व सावधानियों एवं उसके लाभों को बताया। इस दौरान योग शिक्षिका संतोषी गिरि व् शिक्षक अशोक जायसवाल ने बंदियों को योग दिवस की बधाई देते हुए योग को अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस दौरान जेलर ए के शुक्ला नें योग शिक्षकों को बधाई देते हुए उनके इस योगदान के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पुलिस हेड कॉन्स्टेबल संतोषी गिरि की व्यस्तता के बावजूद योग सेवा हेतु रूचि पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में योग शिक्षकों का गुलदस्ता भेंटकर जेल स्टाफ नें स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन प्रोटोकॉल के संकल्प, भजन व शांतिपाठ के साथ किया गया।