अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डॉक्टर एवं किसानों को गिरिश गुप्ता ने प्रधान मंत्री का फोटो भेट कर किया सम्मान……

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / सलका अघिना – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरिश गुप्ता ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलका के डॉ अनिल शर्मा, डाक्टर रवि करण सिंह एवं स्टाफ को मोदी जी का फोटो भेज किया।ओर कहा की संक्रमण काल मे आप लोग योद्धा बनकर डटे रहे।आपके विभाग वालो ने हौसला और काबिलियत के दम पर भगवान का रूप धारण कर लोगों की जान बचाई ।

आज योग दिवस पर आपने योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया उसके लिए आप बधाई के पात्र है। तत्पश्चात गिरिश गुप्ता ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में पहुंच किसानों को प्रधानमंत्री मोदी का फोटो भेट किया एवं योग दिवस की अवसर पर किसानों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें आप अपने घरों में योग अवश्य करें योग से तन और मन स्वस्थ रहता है, नियमित योगा करके बीमारी से बचें योगाभ्यास से व्यक्ति में प्रत्येक प्राणी के प्रति मानवता का भाव उत्पन्न होता है किसान खेत में हल चलाता है कड़ी मेहनत करता है यह भी एक प्रकार का योगा है।

आपके स्वास्थ्य के प्रति केंद्र सरकार समर्पित है आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आरोग्य योजना भारत सरकार की योजना है जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर ब्यक्ति खासकर जो मजदूर किसान है छोटे कामगारों मेहनतकश मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ है केंद्र सरकार की महतवपूर्ण योजना के लिए लिए हम यश्स्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी का आभार व्यक्त करते हैं।