नशीली इंजेक्शन रखकर ग्राहक का कर रहा था इन्तेज़ार, पुलिस को लग गई भनक युवक पहुच गया सलाखो के पिछे…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला ने नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी परिप्रेक्ष्य में बीते दिन थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि बड़कापारा निवासी संतोष त्रिपाठी अवैध नशीली दवाई इंजेक्शन रखा है और बिक्री करने के लिए बड़कापारा में ही ग्राहक का इंतजार कर रहा है।

थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बड़कापारा में घेराबंदी कर संतोष त्रिपाठी पिता सूर्यभान त्रिपाठी उम्र 28 वर्ष निवासी बड़कापारा सूरजपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से एविल इंजेक्शन 115 नग व लिजेसिक इंजेक्शन 115 नग कुल 230 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया जिसकी बाजारू कीमत करीब 50 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई गजपति मिर्रे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालीब शेख, आरक्षक रामकुमार नायक, राधेश्याम साहू, प्रदीप साहू व महिला आरक्षक अलका टोप्पो सक्रिय रहे।