प्राचीन स्वयंभू शिव मंदिर के प्रांगण में रामनवमी के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था जो नवरात्रि के 9 दिन पूर्णाहुति यज्ञ के साथ समाप्ति…..

 

लखनपुर , अमित बारी

लखनपुर – लखनपुर क्षेत्र में इन दिनों श्रद्धा भाव भक्ति में माहौल में रामनवमी के इस पावन अवसर पर लखनपुर के नगरवासियों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्राचीन स्वयं भू शिव मंदिर के प्रांगण में 2 अप्रैल से प्रारंभ किया गया था जिसकी प्रस्तुति वृंदावन से आए भागवत भूषण पूज्य आचार्य श्री श्रीकांत त्रिपाठी जी और भागवत सिंधु विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी जी के द्वारा भागवत कथा का विस्तार पूर्वक विमोचन प्रस्तुत किया गया जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु गणों की काफी भीड़ देखी गई और चित्र में कथावाचक श्री आचार्य श्रीकांत त्रिपाठी के साथ भागवत सिंधु विदुषी कुमारी शीघ्रता त्रिपाठी जी के द्वारा भी भागवत कथा का विमोचन बखूबी वर्णन किया गया जिसमें प्रतिदिन श्रद्धालुओं की आकर्षण का केंद्र विशेषकर झांकियां थी जिसमें आए दिन भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न विभूतियों से सुशोभित होकर उसकी प्रस्तुति में वर्णन किया गया था जिससे सुधा लुगणों का मन मोह लेने वाला झांकियों की प्रस्तुति से पूरे नगरवासियों श्रद्धालुओं के द्वारा सैकड़ों की संख्या में पूरे दिन भागवत कथा का आनंद उठाया और श्री भागवत कथा का आयोजन में विशेष झांकियों के साथ मनमोहक गीतों की भी प्रस्तुति की गई जिसमें महिला श्रद्धालुओं से लेकर वृद्ध श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया गया ऐसे ही बीते रात्रि को शानदार सुदामा और श्रीकृष्ण जी की मिलन का वर्णन करते हुए उनकी प्रस्तुति से झांकी निकालकर किया गया जिससे समस्त श्रद्धालु गण नाच खड़े हुए और सभी ने राधे-राधे कर कर जयकारा लगाना प्रारंभ कर दिया इससे भागवत कथा यज्ञ में नगर के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक सहित तमाम श्रद्धालुओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिसके कारण यह भागवत कथा का कार्यक्रम के समापन अंतिम दिन रविवार को यज् आहुति के संपन्न किया गया साथ ही भव्य भंडारा का आयोजन भी कीया गया एंव भागवत कथा का समापन भी किया गया ।