जूनाडीह स्थित जामा शाह बाबा के मजार में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव के आतिथ्य में संपन्न हुआ कव्वाली कार्यक्रम……

 

 

लखनपुर, अमित बारी

लखनपुर के ग्राम जूनाडीह स्थित हजरत जामाशाह बाबा के माजार में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया था। शांतिपूर्ण ढंग से सालाना उर्स कार्यक्रम संपन्न हुआ।

आपको बता दें कि उर्स कमेटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह देव के नेतृत्व में पिछले 30 वर्षों से सालाना उर्स का आयोजन किया जा रहा है। हजरत जमाशाह बाबा के मजार ए पाक पर सालाना उर्स का आयोजन 14 से 15 जून 2023तक किया गया था। 14 जून को चादर पोशी का कार्यक्रम संपन्न हुआ तो वहीं 15 जून को कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल अजीतप्रताप सिंह देव, विक्रमादित्य सिंह देव, अमित सिंह देव, वीरेंद्र सिंह देव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, द्वितेंद मिश्रा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर कृपा शंकर गुप्ता, नरेंद्र पांडेय, रमेश जायसवाल सहित तमाम स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव हजरत जामा शाह बाबा के दरगाह पहुंच चादर चढ़ा देश में अमन चैन की दुआएं मांगी। उर्स कमेटी के द्वारा अतिथियों को साफा पहनाकर बेच लगकर उनका स्वागत करते किया। कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव, लाल अजीत प्रताप सिंहदेव, उर्स कमेटी के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंहदेव को उस कमेटी के सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। तत्पश्चात कैबिनेट मंत्रियों टीएस सिंहदेव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए फीता काटकर कव्वाली कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रात लगभग 10:00 बजे से कव्वाली कार्यक्रम आरंभ हुआ और सुबह 5:00 बजे संपन्न हुआ रात भर दूरदराज से आए लोगों के द्वारा कव्वाली मुकाबला का लुफ्त उठाया गया। इस दौरान एलडर मेन शराफत अली, नूर मोहम्मद, गप्पू खान इरसाद खान, मुजीब खान सहित समुदाय के अन्य लोग सक्रिय रहे।