अवैध उत्खनन मे लगा रखे थे वाहन कलेक्टर के फरमान जारी होते एक्सन मोड पर आया खनिज विभाग 8 वाहन पर गिरी गाज…..

 

शमरोज खान

सूरजपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले अंतर्गत खनिज अमला, राजस्व अमला एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खनन कर्ता, परिवहनकर्ताओं के विरुद्ध सतत् जांच एवं कार्यवाही की जा रही है।

जांच के दौरान खनिजों पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी, ईट, रेत आदि का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये जाने पर ऐसे कार्यों में संलग्न मशीनरी एवं वाहनों को नियमानुसार जब्त कर अवैध उत्खनन परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। तथा अर्थदंड की वसूली भी की जा रही है। 10 जून तक विभागीय अमला एवं जिले में गठित टास्क फोर्स द्वारा खनिज पत्थर, गिट्टी, मुरूम, मिट्टी, ईट, रेत अवैध परिवहन में संलग्न 08 वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं से अर्थदण्ड के रूप में राशि रुपये 153747 (जिसमें खनिज रेत, पत्थर एवं मिट्टी के 07 प्रकरण पर अर्थदंड की राशि रूपये 1.37,437) वसूल कर खजाना दाखिल कराया गया है। खनिज अमला, राजस्व अमला एवं जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन में संलग्न वाहनों पर नियमानुसार लगातार कार्यवाही की जा रही है।