फर्जी बिल्टी पेपर तैयार कर कोयला ले जा रहे थे उड़ीसा किसी ने हाईकमान को कर दी खबर इतने लाख कोयला के साथ 2 गिरफ्तार…..

 

 

 

* आमगांव खदान से कोयला बिलासपुर न ले जाकर उड़ीसा ले जाने वाले 2 आरोपी को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

* 4 लाख 30 हजार रूपये कीमत के 58.65 मैट्रिक टन कोयला सहित 2 ट्रक किए गए जप्त।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। दिनांक 10.06.23 को थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ट्रक क्रमांक सीजी 13 एके 0168 एवं ट्रक क्र. सीजी 15 एके 0169 में आमगांव कोयला खदान से कोयला लोड़ करके बिलासपुर के लिए निकला है उक्त कोयला का फर्जी कागजात तैयार कर किसी अन्यत्र जगह खपाने ले जा रहे है।

पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला ने थाना प्रभारी सूरजपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
थाना सूरजपुर की पुलिस टीम ने मानी चौक में नाकाबंदी लगाकर वाहनों की चेकिंग की इस दौरान उक्त दोनों ट्रक वहां पहुंचे जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड पाया गया। ट्रक को चालक सोनू भाट पिता ननहक भाट उम्र 36 वर्ष निवासी दिनदयाल अपाटमेंट धमरापुर चौक रायगढ़ एवं मोहम्मद सद्दाम अंसारी पिता मोहम्मद सनीप अंसारी उम्र 29 वर्ष निवासी टोरी, थाना चंदवा, जिला लातेहार बिहार चला रहे थे। पूछताछ पर बताए कि आमगांव कोयला खदान से कोयला लोड़ किए है परन्तु उनके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में बटवाही लुण्ड्रा से सुन्दरगढ़ उड़ीसा के लिए कोयला लोड़ अंकित होना पाया गया जो ट्रकों में लोड़ कोयला संदिग्ध एवं संज्ञेय अपराध से संबंधित होने के उचित संदेह होने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कुल 58.65 मैट्रिक टन कीमत करीब 4 लाख 30 हजार रूपये का जप्त किया गया है। मामले की जांच के दौरान आमगांव खदान से मूल बिल्टी पर्ची दस्तावेज लिया गया जिसमें उक्त ट्रक चालकों के द्वारा 10 जून को कोयला लोड करके जेपी बीना थर्मल पावर व्हाया बिलासपुर जाना अंकित पाया गया परन्तु उक्त ट्रक चालकों के द्वारा मूल बिल्टी पर्ची की जगह पर बटवाही लुण्ड्रा सरगुजा का दस्तावेज तैयार करके सुन्दरगढ़ उड़ीसा का दस्तावेज अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कूटरचना करके उड़ीसा ले जा रहे थे जो आरोपियों का कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादसं. क तहत पाए जाने पर अपराध क्रमांक 246/23 पंजीबद्ध दोनों ट्रक व कोयला जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक अदीप प्रताप सिंह, विवेकानंद सिंह, जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक रवि पाण्डेय व रौशन सिंह सक्रिय रहे।