हेल्थ एण्ड वेलनेंस सेंटर शिवप्रसादनगर को NQAS कार्यक्रम के तहत 93 प्रतिशत अंक के साथ मिला प्रमाण पत्र…….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह के मार्गदर्शन में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शिवप्रसादनगर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर से 93 प्रतिशत के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम प्रमाणन भारत में सर्वोच्च राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन हैं, जो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करने वाली स्वास्थ्य संस्थान को प्रदान किया जाता है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सूरजपुर जिले के विकासखंड भैयाथान के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शिवप्रसादनगर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम प्रमाण पत्र 93 प्रतिशत से जारी किया है। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर उप स्वास्थ्य केन्द्रों का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टीफिकेशन 12 मानकों के आधार पर किया जाता है, जो स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सर्पाेट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आऊटपूट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मानक किया जाता है तथा सर्टिफिकेशन का उद्देश्य अस्पतालों की सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए आम जनता तक गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है। 08 मई 2023 को राष्ट्रीय स्तरीय टीम द्वारा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का मूल्यांकन किया गया था। NQAS अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित होना एवं 93 प्रतिशत प्राप्त करना राज्य एवं जिले के लिये गौरव की बात है। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक कार्यक्रम सर्टिफिकेशन चार चरण में होता है पहले स्तर पर इंटरनल असिस्मेन्ट दूसरे स्तर पर जिला स्तर से तीसरे स्तर पर राज्य स्तर से चौंथे एवं अंतिम स्तर पर राष्ट्रीय स्तर से मूल्यांकन किया गया था जिसमें जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शिवप्रसादनगर ने 93 प्रतिशत अर्जित करते हुए NQAS का राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

सूरजपुर जिले के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर शिवप्रसादनगर को 93 प्रतिशत अर्जित करने हेतु जिला स्तर से डॉ. दीपक जायसवाल जिला नोडल अधिकारी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, गनपत कुमार नायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, निलेश गुप्ता जिला अस्पताल सलाहकार, विवेक सदन नाविक प्रभारी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर सलाहकार, श्रीमती शुभम श्रीवास्तव, मीना सोनी ग्रामीण चिकित्सा सहायक एवं अन्य स्टॉफ का पूर्ण सहयोग एवं योगदान रहा।