अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे सहकारी समिति कर्मी, खाद बीज वितरण ठप खाली हाथ लौट रहे किसान मानसून के पूर्व खाद बीज नहीं मिलने से किसानों की बड़ी चिंता……

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  नियमितीकरण 50 फ़ीसदी पदों पर भर्ती के साथ अन्य मांगों को लेकर जिला सहकारी समिति कर्मी नगर के रंगमंच मैदान में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं सहकारी समिति के कर्मियों का कहना है कि उनके द्वारा विगत कई वर्षों से सरकार के समक्ष अपनी मांगे रखी जा रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है जिससे उन्हें प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है गौरतलब है कि 8 सूत्री मांगों के समर्थन में राजस्व पटवारी संघ पहले से हड़ताल कर रहा ऐसे में सहकारी समिति के कर्मचारियों के भी हड़ताल पर चले जाने से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई है किसान खरीफ के सीजन में धान की खेती की तैयारी में जुटे हुए हैं किसान जानकारी के अभाव में समितियों में खाद व बीज लेने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन ताला बंद होने के कारण उन्हें खाली लौटना पड़ रहा है ।

मिली जानकारी के अनुसार सहकारी समिति के कर्मचारी विगत 1 जून से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल शुरू किया है उनका कहना है कि सरकार जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी तब तक वह वापस अपने कार्य में नहीं लोटेंगे वही किसानों का कहना है कि यदि मानसून के पूर्व खाद्य वितरण सुलभ नहीं हो पाया तो उनके समक्ष परेशानियों का पहाड़ खड़ा हो जाएगा किसानों के द्वारा सहकारी समिति कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से खाद बीज केसीसी सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है किसानों ने प्रशासन से वैकल्पिक तौर पर खाद वितरण करने के लिए प्रशासन से मांग की है जिससे उनका खेती-बाड़ी का कार्य प्रभावित ना हो और मानसून के पूर्व खरीद के फसल की तैयारी कर सके बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले में सहकारी समितियों की संख्या लगभग 50 से अधिक है जहां से पंजीयन व केसीसी वाले किसानों को ऋण में खाद व बीज उपलब्ध होता है समिति कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले में खाद व बीज ठप गया है ऐसे में लक्ष्य के अनुरूप खरीफ सीजन में खाद व बीज का वितरण कैसे संभव हो पाएगा जानकारी के अभाव में समितियों में किसान पहुंच रहे हैं और मायूस होकर वापस लौट रहा धरना प्रदर्शन समिति के अध्यक्ष अशोक साहू संभागीय उपाध्यक्ष सलित कुशवाहा नरेंद्र सिंह विनय सिंह तपेश्वर साहू विनोद जयसवाल भोलाराम रामलाल बलदेव ठाकुर प्रसाद धनेश्वर अशोक सोनी सहित जिले के सहकारी समिति कर्मचारी उपस्थित थे

अपनी मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री प्रतिनिधि कुमार बाबा के पास मिले सहकारी कर्मी उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी बातें मुख्यमंत्री जी तक रखी जाएगी