जिले में शिविर के माध्यम से किया जा रहा पशुओं का टीकाकरण…..

 

शमरोज खान

सूरजपुर/ कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. नरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं एनजीजीबी नोडल अधिकारी डॉ. नृपेन्द्र सिंह के देखरेख में जिले में संचालित 360 गोठानों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसमें पशुओं के संक्रामक बिमारियों मुख्यतः एच.एस. बी.क्यू. बिमारियों से बचाव हेतु सघन टीकाकरण, बीमार पशुओं का उपचार, 01 वर्ष से कम उम्र के पशुओं को डिवर्मिंग, बाझ पशुओं का उपचार, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कार्य सम्पादित किया जाना है।

इसी कडी में जिले में 1 जून 2023 से 09 जून 2023 तक कुल 167 गोठान ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अभी तक कुल 18417 एच.एस. बी.क्यू. संयुक्त वैक्सीन का टीकाकरण किया गया एवं 1289 पशुओं का उपचार तथा 5034 पशुओं का डिवर्मिंग तथा औषधि वितरण किया गया है। जिले में यह शिविर का अभियान पूरे जून माह तक चलेगा। पशुपालन विभाग जिले के सभी पशु पालको से अपील करता है कि जहां भी पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर स्थल पर अपने पशुओं को लाकर संक्रामक रोगों का टीकाकरण एवं बीमार समस्या ग्रस्त पशुओं का निःशुल्क उपचार करायें।