ग्राम पंचायत नवापारा कला में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का हो रहा निर्माण किसानो को होगा फायदा….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / विकासखणड प्रेमनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा कला शिप्रा तलाब में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब का निर्माण और जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य यह है कि बरसात के पानी को संचय किया जा सके और गांवों में रहने वाले लोगों को खेती के लिए पर्याप्त पानी मिल सके ताकि वे समृद्ध हो सकें इस तालाब के निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा साथ ही 3 हजार तीन सौ 91 मानव दिवस का रोजगार भी उन्हें मिलेगा जिसकी लागत 8 लाख 22 हजार 661 रुपए है।

* अमृत सरोवर योजना से किसानो को होगा फायदा – शुरुवात आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किया गया था अमृत सरोवरों के इस काम को प्रमुखता के साथ पूरा कराने के लिए जनपद पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी लगे हुए हैं। वहीं गर्मी के दिनों में यहां के अधिकांश तालाब सुख जाते है अब अमृत

सरोवर योजना से नवापारा कला में बन रहे तालाब के निर्माण और जीर्णोद्धार कराने से इस समस्या का निदान संभव हो सकेगा। जनपद के अधिकारियों का कहना है कि 10 जून तक यह तालाब बन कर तैयार हो जायेगा। इस तालाब के बन जाने से लगभग 10 हजार घन मीटर पानी स्टोरेज किया जा को होगा फायदा तालाब निर्माण समृद्ध होंगे। इस तालाब में इनलेट का प्रावधान है। जिसमें सिल्ट्रेप बनाया जिससे पानी आते समय सिल्ट तालाब के अंदर नहीं जाएगा तालाब के आस पास के लगभग 7 से 12 हेक्टेयर की भूमि को सिंचित किया जा सकेगा।

होने से गर्मी के समय में भूजल स्तर को बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी, किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा, पशु पक्षियों को पानी की समस्या नहीं होगी, मछली पालन में स्वयं सहायता की महिलाओं किसानों को अमृत सरोवर से इसका लाभ मिलेगा