कलेक्टर ने की जिला स्तरीय राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन की समीक्षा, बोले – भारत सरकार द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का हे लक्ष्य…….

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का आन्तरिक मूल्यांकन के लिए प्रांतीय दल का आगमन जिले में हुआ। जिसके तहत यह दल जिले के विभिन्न विकासखण्डों का दौरा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, टीबी के रोगी, डॉट्स प्रोवाइडर तथा जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र का निरीक्षण किया।

* जिला कलेक्टर के साथ मीटिंग – मूल्यांकन टीम द्वारा फिल्ड से मिले सकारात्मक और सुधारात्मक तथ्यो का संख्यात्मक और गुणात्मक बिन्दुओं को जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। टीम के द्वारा कुछ सुझाव भी दिया गया जैसे ग्राम सभा के मूल एजेंडा में क्षय रोग को शामिल करना ब्लॉक स्तर टीबी फोरम का गठन कर माह में एक बार एसडीएम द्वारा समीक्षा करना, विभाग के आंतरिक बैठकों में क्षय रोग पर विशेष फोकस करना।

* टीबी मुक्त भारत वर्ष 2025 – कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा की भारत सरकार द्वारा 2025 तक भारतवर्ष को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य की प्राप्ति हेतु विभागीय सक्रियता और विभिन्न विभागों का समन्वय अति आवश्यक है। जहॉ भी आवश्यकता हो जिला प्रशासन भरपूर सहयोग करेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह ने कहा की टीबी मुक्त ग्राम पंचायत से टीबी मुक्त भारत बनेगा इसलिए हम सभी को निचले स्तर से रणनीति बना कर कार्य करना चाहिए। टीम के द्वारा रेखांकित की गई जिले की कमियों को हम लोग एक सप्ताह के अन्दर दुर कर लेंगे। इससे पूर्व जिले में 31 मई से 02 जून तक आंतरिक मूल्यांकन का कार्य किया गया जिसमें 12 सदस्यीय चिकित्सकों एवं सलाहकारो के दल द्वारा जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। 12 सदस्यीय दल के द्वारा चार भागों में बंट कर समस्त विकास खंडों का निरीक्षण कर क्षय उन्मूलन के तहत वर्ष 2022-2023 में किये गये कार्यों का अवलोकन किया गया। साथ ही भ्रमण के दौरान पाये गये कमियों और उपलब्धियों को स्थानीय कर्मचारी अधिकारियों को अवगत कराया गया।

राज्य स्तरीय टीम में डीटीओ रायगढ, डॉ. जयकुमारी चौधरी,आईआरएल से रायपुर से डॉ. सचिन चन्द्राकर, डब्लू.एच.ओ कंसल्टेन्ट डॉ. मनीस मसीह,सत्यंजय ठाकुर, डॉ. अच्युतानंद, फैजल रजा खान ,सूरेश गुप्ता, राजकमल पटेल, राजेश विश्वकर्मा, एवं प्रदीप तिवारी मौजुद रहे। डॉ. मनीस मसीह ने कहा की जिले में ऐसी कई कमियां नहीं हैै। जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है। बार- बार समीक्षा और विशलेषण करनेकी आवश्यकता है। फैजल रजा खान ने सिविल सोसायटी की भागेदारी बढाने कीे बात कही। डॉ. सचिन चन्द्राकर ने ओपीडी की भागेदारी बढ़ाने की बात पर बल दिया।

बैठक में पिरामल फाउंडेशन, फाइंड एनजीओ, जिला सूरजपुर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी द्वारा राज्य स्तरीय टीम का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन संजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में एनटीईपी स्टॉफ डॉ. वी अस्मिता राव मेडिकल ऑफिसर जनेश्वर सिंह, उमेश गुप्ता, सुभाष यादव नितिश दुबे नगीना खरे एवं समस्त एसटीएस का विशेष योगदान था।