आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने के कारण शिवरी पंचायत के व्हीएलई की आईडी कर दी गयी बंद….

आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने के कारण शिवरी पंचायत के व्हीएलई की आईडी कर दी गयी बंद….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद 
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। वहीं आयुष्मान कार्ड में लापरवाही बरतने के कारण शिवरी पंचायत के व्हीएलई की आईडी बंद कर दी गयी है।
वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी व्हीएलई आयुष्मान कैंप के दौरान लापरवाही ना बरते जो सही से काम कर रहे है वो प्रशंसनीय है लेकिन जो लापरवाही बरत रहे है उन पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं जो काम में प्रोग्रेस नहीं ला रहे है और लापरवाही दिखा रहे है उनकी सभी सीएससी, आधार, एलएसके, बैंकिंग सभी आईडी बंद किया जा रहा है। कैंप के दौरान सभी व्हीएलई व हेल्थ वर्कर समय से निर्धारित स्थल पर उपस्तिथ रहेंगे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर