पशुओं में फ़ैल रहा है लम्पि बीमारी बांध कर रखे अपने अपने पशुओं को खुले में न छोड़े……

पत्थलगांव ✍️जितेंद्र गुप्ता

 

पत्थलगांव पशुओं में फ़ैल रहा है लम्पि बीमारी

पत्थलगांव में पशुओ में फैल रहा है आपको बता दे कि लम्पि नाम की बीमारी जो एक संक्रमण की तरह है ये पशुओं में आपस मे फैलता है। हाल के दिनों में 8 से 10 पशुओं में लम्पि बीमारी को पत्थलगांव में देखा गया है। जिसे जल्द रोकथाम करने की जरूरत है। ये बीमारी खास कर छोटे पशुओ में ज्यादा होता है। सभी किसानों को इस बीमारी से एहतियात बरतने की जरूरत है अपने अपने पशुओ का ख्याल करें अगर इस तरह की बीमारी उन्हें अपने पशुओं में दिखता है तो तुरन्त इलाज करवाये और उन पशुओ को अलग रखे

पत्थलगांव पशु विभाग के डॉक्टर दिनेश पैंकरा ने बताया कि ये लम्पि बीमारी ज्यादातर पशुओ को संक्रमण से फैलता है। सभी अपने पशुओ को बांध कर रखे उन्हें खुले में न छोड़े और अगर उन्हें लगे कि इस तरह की बीमारी उनके पशुओं में है तो उन पशुओ का तुरंत इलाज करवाये

पत्थलगांव नगरपंचायत के सीएमओ जितेन्द्र बहादुर पटेल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लम्पि नाम की बीमारी के कुछ केस सामने आए है। इसलिए जिनके भी पशु खुले में घूम रहे है उन्हें उनके मालिक घर मे बांध कर रखे खुले में आवारा पशुओ के शहर में घूमते रहने से यातायात में भी अनेक तरह की परेशानी सामने आती है। इसलिए सभी पशुओ के मालिक जिम्मेदार बने और अपने अपने पशुओ को बांध कर रखे।