सड़क के पच्चीस फिट के दायरे से, व्यपारी खुद हटाएंगे दुकान ‘तहसीलदार ने ली व्यपारियों की बैठक…

बग़ीचा ✍️जितेन्द्र गुप्ता

सड़क के पच्चीस फिट के दायरे से, व्यपारी खुद हटाएंगे दुकान ‘तहसीलदार ने ली व्यपारियों की बैठक
बगीचा ब्लॉक के महादेवडांड में सड़क से लगी दुकाने हटाई जाएंगी. व्यपारियों ने इस पर सहमति जताई है।और अब खुद ही सड़क के दोनों तरफ लगने वाली 25 फिट के दायरे की दुकान हटाएंगे
दरअसल तेजी से व्यपारिक केंद्र के रूप में उभरते गांव महादेवडांड में सड़क के किनारे की जमीन पर दुकाने लगाई जा रही थीं. जिस पर इलाके के वासियों ने आपत्ति जताई थी। और आवागमन बाधित होने व हादसे की सम्भावना जताते हुए लिखित में तहसीलदार को आवेदन दिया था. जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार अविनाश चह्वाण ने व्यपारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. जिसमें व्यपारियों ने एक सप्ताह के भीतर खुद ही सड़क से लगे छपरी और दुकाने हटाने की सहमति दी है। जिसका विधिवत प्रस्ताव भी ग्राम पंचायत से पारित किया गया है. तहसीलदार अविनाश चह्वाण ने यह साफ कर दिया है, कि एक सप्ताह में सड़क से लगी दुकाने नहीं हटाई जाती है। तो नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि विनोद गुप्ता, गोपाल राम, राजेंद्र शर्मा, जनपद सदस्य दीपक नागेश,राजस्व निरीक्षक, पटवारी व काफी संख्या में व्यपारी मौजूद थे।