भारतीय रिजर्व बैंक ऑल इंडिया क्विज जिला स्तरीय प्रतियोगिता ब्लॉक की बालिकाओं ने जीता…

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता पर ऑल इंडिया क्विज प्रतियोगिता जिला स्तरीय छात्रों के लिए शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर में अयोजित किया गया। क्विज़ की अध्यक्षता प्राचार्य स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा के मनोज कुमार झा द्वारा किया गया।

जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता की विजेता टीम प्रतापपुर ब्लॉक रही। सेजेस प्रतापपुर दसवीं की छात्रा श्रेयशी तिवारी एवं के.जी.बी.वी प्रतापपुर की नवमी की छात्रा सृष्टि जायसवाल प्रथम स्थान पर रही। टाई ब्रेकर में प्रेमनगर ब्लॉक के सेजस के दसवीं के छात्र अभिषेक साहू एवं शिवम पांडेय को प्रतापपुर के बच्चों ने हराया। तीसरा स्थान सूरजपुर ब्लॉक के सेजेस सूरजपुर के आठवी का छात्र सिद्धार्थ बोटकेवार एवं नवमी की छात्रा अनुष्का मिश्रा को प्राप्त हुआ। प्रथम विजेता टीम को 10000 हजार, द्वितीय विजेता टीम को 7500 हजार एवं तृतीय विजेता टीम को 5000 हजार रूपये भारतीय रिज़र्व द्वारा उनके बैंक खाते में प्रदान किया जाएगा। क्विज़ का सफल संचालन सोनाली शॉ औऱ सोनम इशरत द्वारा किया गया। विजेता टीम प्रतापपुर आगामी सप्ताह रायपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरजपुर जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के प्रधिनिधि के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक  शीबू ईपन ने संचालन किया।