विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पंडो जनजाति के निवासरत क्षेत्र में हेल्थ कैम्प का किया गया आयोजन….

विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पंडो जनजाति के निवासरत क्षेत्र में हेल्थ कैम्प का किया गया आयोजन….

वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

कलेक्टर बलरामपुर रिमिजियुस एक्का एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शशि चौधरी के निर्देशानुसार विकासखण्ड वाड्रफनगर में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, पंडो जनजाति के निवासरत क्षेत्र में हेल्थ कैम्प लगाने निर्देशित किया गया है। विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी वाड्रफनगर को तत्काल हेल्थ कैम्प लगाने निर्देशित किया गया तथा दिनांक वार पहाड़ी कोरवा, पण्डो जनजाति निवासरत ग्रामों हेतु स्वास्थ्य कर्मचारियों, अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 10 मई 2023 को ग्राम बलंगी, कोगवार, कमलपुर, भरुहीवांस, तोरफा, रघुनाथनगर, शंकरपुर, सरना, जौराही, गिरवानी, कोटी, कोटराही, बसंतपुर, फूलीडूमर, ओदारी एवं पंडरी में तथा 11 मई 2023 को पंडरी, कोटी, कोटराही एवम 12 मई 2023 को पण्डरी, कोटी, कोटराही में हेल्थ कैम्प लगाया जायेगा।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर