स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय रघुनाथनगर के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रवेश के लिए कक्षा 1ली से 12 वी तक लॉटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया हुआ संपन्न….

स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय रघुनाथनगर के द्वारा
शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रवेश के लिए कक्षा 1ली से 12 वी तक लॉटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया हुआ संपन्न….
वाड्रफनगर :- अब्दुल रशीद
प्रवेश समिति के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 प्रवेश प्रक्रिया हेतु कक्षा 1ली से कक्षा 12 वी तक लॉटरी के माध्यम से चयन आज 08 मई 2023 को वाड्रफनगर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शशि चौधरी की अध्यक्षता में एवं तहसीलदार रघुनाथनगर एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर एवं प्राचार्य समिति सचिव, शिक्षक एवं शिक्षिका समिति सदस्य, सेजेस रघुनाथनगर की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न करायी गयी। जिसमें कक्षा 1ली में रिक्त सीट 50 के विरूद्ध पात्र 68 फार्म प्राप्त हुआ। जिसमें लॉटरी के माध्यम से आरक्षण रोस्टरवार बीपीएल सीट में 12 विद्यार्थीयों (6 लड़का व 6 लड़की) का एवं लड़की सीट में 19 विद्यार्थीयों का एवं शेष अनारक्षित सीट में 19 विद्यार्थीयों का चयन किया गया। इसी प्रकार कक्षा दुसरी में कुल रिक्त 1 सीट विरूद्ध कुल पात्र 5 फार्म ( छात्रा 2 एवं छात्र 3 ) प्राप्त हुआ था। जिसमें एक छात्रा का चयन किया गया एवं इसी प्रकार 5 वी हेतु कुल रिक्त सीट 2 के विरूद्ध कुल पात्र 3 फॉर्म ( छात्र 3) प्राप्त हुए थे जिसमें दो छात्रों का चयन किया गया । कक्षा 7 वी में कुल 3 सीट के विरुद्ध कुल 5 फार्म (5 छात्र प्राप्त हुए जिसमें तीन छात्रों का चयन किया गया। कक्षा 6 वी 8 वी एवं 9 वी में रिक्त सीट के विरुद्ध कम फार्म प्राप्त होने के कारण कक्षा 6 वी में 1 कक्षा 8 वी में 1 एवं कक्षा 9 वी में 1 छात्रों का चयन किया गया। कक्षा 10वी 11वीं एवं 12 वी में रिक्त सीट के विरूद्ध शून्य फार्म प्राप्त होने के कारण क्रमशः कक्षा 10वी में 24 सीट, कक्षा 11 वी (जीवविज्ञान – 50 गणित 50 व वाणिज्य- 50 ) में कुल 150 सीट एवं कक्षा 12वी में (जीवविज्ञान – 48, गणित 50 व वाणिज्य -50) में कुल 148 सीट रिक्त है। चयनित विद्यार्थीयों की सूची कार्यालय प्राचार्य स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रघुनाथनगर विद्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है एवं संबंधित पब्लिक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रकाशन किया जायेगा।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर