ग्राम पंचायत में लगा समाधान शिविर, काग्रेस के ओबीसी जिलाध्यक्ष बोले- सरकार का हर योजनाओ का ऊठाए लाभ….

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। विकासखंड स्तरीय जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन आदर्श ग्राम पंचायत बरबसपुर के ग्राम पंचायत भवन में किया गया। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा विभागीय कार्यों की जानकारी दिए तथा आवश्यक निर्देश दिए। विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं को आम जनों को जानकारी दी तथा आमजन से आग्रह किया कि इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं, शिविर मे ओबीसी कांग्रेस सूरजपुर के जिलाध्यक्ष महेंद्र साहू शिविर को संबोधित करते हुए सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया तथा छत्तीसगढ़ सरकार के गौठान योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, वन अधिकार पट्टा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बिजली बिल हाफ योजना, राजीव गांधी न्याय योजना आदि का जानकारी दिया। एवं आगनवाड़ी कारकर्ताओ, सहिकाओ, रसोइया, मितानीन, कोटवार, ग्राम पटेल, पेनसंधारियो का पेंशन बढ़ाए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों के मांग पर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम गणेशपुर में खुलवाने का प्रयास करने एवम पी डी एस भवन के मांग पर खाद्य मंत्री को प्रस्ताव भेजने का जल्द ही निर्माण कराने का आश्वान दीया। इस दौरान एसडीएम नंदजी पांडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय राय, डॉक्टर राजेश पटेल, विजय सिंह, तिर्की, धनेश्वरी मरावी, मनोज कुमार साहूू, नर्मदा सिंह, कमलभान दुबे, एस डी ओ कुजूर, मीना मिंज, एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा आमजन उपस्थित थे।