जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल को, उड़नदस्ता दल गठित नकल मारने वाले लोगों पर रखेंगे कड़ी नजर…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर / जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित किया जाना है। परीक्षा को सुव्यवस्थित संचालन के लिए जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल सम्मिलित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जांच एवं निरीक्षण परीक्षा के दौरान करेंगे। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता एवं नकल आदि का प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख हो तथा निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी, सदस्य अपने शासकीय वाहन का उपयोग करेंगे।

सूरजपुर के लिए दल प्रभारी डॉ. वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर, प्रभारी तहसीलदार शा.बालक उ.मा.वि.  ओम प्रकाश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी साधुराम विद्या मंदिर,  अजय सिंह राठौर, मण्डल संयोजक ग्लोबल पब्लिक स्कूल, श्रीमती शुशिला लकड़ा पर्यवेक्षक सरस्वती शिशु मंदिर, सूरजपुर  रवि सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अपने अनुभाग से संबंधित आंबटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करें, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।

रामानुजनगर के लिए दल प्रभारी उमेश कुशवाहर तहसी रामानुजनगर शा.बालक उ.मा.वि. रामानुजनगर, संजय राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शा.उ.मा. विद्यालय परशुरामपुर, श्रीमती रागिनी गुप्ता पर्यवेक्षक शा.उ.मा.वि. सोनपुर, शा.उ.मा.वि. गणेशपुर, प्रेमनगर के लिए दल प्रभारी विन्देश्वर प्रजापति तहसीलदार, शा.कन्या उ.मा.वि. प्रेमनगर, निलेश कुमार सोनी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शा.बा.उ.मा. प्रेमनगर, सुश्री हीरानी राजवाड़े पर्यवेक्षक शा.उ.मा.वि. चंदननगर,  नन्दजी पाण्डेय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अपने अनुभाग से संबंधित आंबटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करें, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।

भैयाथान के लिए दल प्रभारी ओ.पी सिंह, तहसीलदार भैयाथान जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, विनय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शा.उ.मा.वि. बसदेई, घनश्याम सिंह, एबीईओ एकलव्य विद्यालय षिवप्रसादनगर, श्रीमती मायाचन्द्रकला जायसवाल पर्यवेक्षक शा.उ.मा.वि. दर्रीपारा, ओड़गी के लिए दल प्रभारी सालिक राम गुप्ता, रणवीर राय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सुश्री मीरा कुरील, परियोजना अधिकारी  शा.उ.मा.वि. दवना, सागर सिंह राज, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अपने अनुभाग से संबंधित आंबटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करें, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।

प्रतापपुर क्षेत्र-1 के लिए दल प्रभारी  प्रतीक जायसवाल तहसीलदार, शा.उ.मा.वि.क. प्रतापपुर टी,  निजामुद्दीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी शा.उ.मा.वि.बा. प्रतापपुर, सुश्री कमला कच्छप पर्यवेक्षक शा.उ.मा.वि. केवरा एवं शा.उ.मा.वि. गोविन्दपुर, प्रतापपुर क्षेत्र 2 के लिए दल प्रभारी तेजू प्रताप सिंह नायब तहसीलदार शा.उ.मा.वि. जरही,  साईमन तिर्की एबीईओ एवं श्रीमती रेखा सिंह पर्यवेक्षक सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. वि. जरही  उत्तम रजक, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अपने अनुभाग से संबंधित आंबटित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण संबंधित कार्य करें, जिससे परिक्षाओं में अनुचित साधनों का उपयोग न हो सके।
रिजर्ब दल में प्रताप सिंह पैकरा एबीईओ, भूपेन्द्र बैरागी कार्यक्रम अधि., मनोज साहू वि.ख.षि.अधि., ओम प्रकाष तिवारी कार्यक्रम अधि., अजेन दूबे वि.ख.स्त्रोत सम., श्रीमती लीला सिंह पर्यवेक्षक, श्रीमती बी.सीरतवली पर्यवेक्षक, श्रीमती अबेथ साय बेक पर्यवेक्षक, श्रीमती धनेष्वरी सिंह पर्यवेक्षक, नरेन्द्र कुमार भगत उप अभियंता, श्रीमती कौषल्या पर्यवेक्षक, मो. इमरान अख्तर परि., बिसुन राम पैकरा बीआरसी को रखा गया है। परीक्षा दिवस को रिजर्ब दल प्रातः 10ः30 बजे संबंधित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) में उपस्थिति देना सुनिष्चित करें। संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) विषेष परिस्थिति में अपने स्तर पर रिजर्ब से ड्यूटी लगाने के लिए सक्षम होंगें।