जन समस्या समाधान शिविर लगा कर्रीचलगली में, लोगों ने रखी विभिन्न मांगे…..

 

प्रदीप यादव/रनहत

ग्राम पंचायत कर्रीचलगली में जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के आदेशानुसार 08 अप्रैल 2022 को किया गया जिसमें खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर जनसुनवाई किये।
यह शिविर तीन पंचायतों कर्रीचलगली, चमनपुर तथा भैरोपुर के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित रहा तथा शिविर में इन पंचायतों की जनता अपनी समस्या लेकर उपस्थित रही जिसे स्थानीय स्तर पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया तथा कुछ मांग व शिकायत ब्लॉक स्तर के रहे जिसे अधिनस्थ विभाग को प्रेषित कर निश्चित समयावधि में समाधान किया जाना नियत है.
समाधान शिविर में कुल 30 आवेदन मांग का रहा तथा शिकायत नहीं पाया गया।
इस प्रकार राजस्व विभाग को 11 आवेदन मांग से संबंधित,
पीएचई विभाग को 08, पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग को 04, शिक्षा विभाग को 02, विद्युत विभाग को 02, आदिवासी विभाग को 01, स्वास्थ्य विभाग को 01 तथा महिला व बाल विकास विभाग को 01आवेदन प्राप्त हुए है।
शिविर में जयप्रकाश डडसेना नोडल अधिकारी, सूर्य बली गुप्ता सहायक नोडल अधिकारी, विवेक जायसवाल कृषि विस्तार अधिकारी, शुभम बघेल हल्का पटवारी, रमेश कुमार सरपंच कर्रीचलगली, बच्चा लाल सरपंच भैरोपुर, देव कुमार राठौर संकुल प्राचार्य, राजेश गुप्ता, सुदन पैकरा,महेश्वर सिंह सचिव, सतीश सिंह सचिव, हरिशंकर यादव, दशरथ राठिया, सीमा साहू व अन्य स्थानीय कर्मचारी व ग्रामीण शिविर में उपस्थित रहे।