जिले मे गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के दिशा निर्देश जारी,लू के ये हे लक्ष्ण…..

 

 

शमरोज खान

सूरजपुर/  जलवायु परिवर्तन एवं वैश्विक तापमान में औसत रूप से हुई वृद्धि के कारण सूरजपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ने एवं लू चलने की संभावना है। गर्मी के कारण जन स्वास्थ्य प्रभावित होता है उक्त परिस्थितयों में दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

लू के लक्ष्ण सिर में दर्द, उल्टी, चक्कर आना, कमजोरी, भुख कम लगना एवं प्यास अत्यधिक लगना इत्यादि लू से बचाव हेतु धुप में निकलने से पूर्व सर व कानों को कपड़ों को अच्छी तरह से ढक लेवे अधिक मात्रा में पानी पियें गर्मी के दौरान नरम-मुलायम सूती के कपड़े पहने ओ.आर.एस. एवं शीतल पेय पियें। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में लू के प्रबंधन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके हैं, जिसमें दो बिस्तर लू से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है एवं ओ.आर.एस. कॉर्नर भी बनाया गया है। दवाई की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया गया है।