प्रवर्तकता कार्यक्रम से विकासखण्ड रामचंद्रपुर के दो बालकों को मिल रहा लाभ, 04 हजार रुपये की मान से मिल रहा प्रतिमाह अनुपूरक सहायता राशि….

प्रवर्तकता कार्यक्रम से विकासखण्ड रामचंद्रपुर के दो बालकों को मिल रहा लाभ,
04 हजार रुपये की मान से मिल रहा प्रतिमाह अनुपूरक सहायता राशि….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में प्रवर्तता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को चिकित्सा, पोषण, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मिशन वात्सल्य के तहत् निर्धारित मापदंड अनुसार अनुपूरक सहायता के रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है। जिससे बच्चों के जीवन स्तर की गुणवत्ता में सुधार हो सके और बालक का सर्वोत्तम हित सुनिश्चित किया जा सके।
प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम चन्दननगर की विधवा महिला जमशेद के दो बच्चों को प्रति बालक 04 हजार रूपये के मान से प्रत्येक माह 08 हजार रुपये अनुपूरक सहायता राशि प्रदाय किया जाता है। प्राप्त धनराशि से महिला अपने बच्चों का शिक्षा, पठन-पाठन सामग्री, भोजन, पालन पोषण, चिकित्सा, कपड़ा तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करती है।
प्रवर्तकता कार्यक्रम से लाभांवित बालकों का विभाग द्वारा समय-समय पर फॉलोअप लिया जाता है। ग्राम चन्दननगर के लाभांवित दो बालकों को उनकी माता के साथ फॉलोअप हेतु बाल कल्याण समिति बलरामपुर तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बलरामपुर द्वारा प्रस्तुत किया गया। लाभान्वित दोनों बालकों की माता ने सहायता राशि दिलाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर