पैसे की पड़ी जरूरत तो दुकान का काराकेट तोड़कर दुकान में रखे पैसा और मोबाइल कर दिया था पार, पुलिस तक पहुंची खबर तो पहुंच गया सलाखों के पीछे….

 

 

* चोरी के मोबाईल सहित 1 आरोपी को चौकी करंजी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  ग्राम राई निवासी आयुष जायसवाल ने चौकी करंजी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30.03.2023 के दरम्यानी रात ग्राम दतिमा चौक स्थित आयुष मोबाईल दुकान के सीमेंट सीट को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे 2 नग मोबाईल, नगदी 13000 रूपये कुल 27100 रूपये को कोई अज्ञात चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश चौकी प्रभारी करंजी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना की गई इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही राकेश उर्फ पिनट सिंह पिता स्व. प्रेमसाय उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सकलपुर, थाना भटगांव को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने चोरी की वारदात को अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर 1 नग मोबाईल कीमत 7600 रूपये व नगदी रकम 300 रूपये बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार 1 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई गुड्डू कुशवाहा, प्रधान आरक्षक सुनील भारती, आरक्षक राजीव तिवारी, चन्द्र प्रकाश पाल व जितेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।