बेशकीमती सागौन लकड़ी की अवैध कटाई ट्रैक्टरों सहित जेसीबी मसीन लाया गया थाने ….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

बेशकीमती सागौन की लकड़ी की अवैध कटाई कई ट्रैक्टरों में सागौन लकड़ी बरामद की गई जप्ती
पत्थलगांव के नजदीक बेलडेगी के जंगलों में बेशकीमती सागौन की लकड़ी को अवैध तरिके से कटाई की जा रही थी जिसे गाँव के लोगो की ततपरता से पकड़ लिया गया है।


पत्थलगांव थाने में मौजूद ट्रैक्टर में भरे हुए लकड़ी को देख कर ये अंदाजा लगाया जा सकता है। कि ये जंगलों से लकड़ी काटने का भारी भरकम खेल कब से चल रहा होगा इससे ये समझना आसान होगा कि आखिर जंगल क्यो कम होते जा रहे है। आज कल जहां छोटे मसीन से लगातार पेड़ो को काट रहे  है। लोग पर जंगलों को बचाने वाला फारेस्ट विभाग नही करता कभी कारवाही

वही जंगल के जंगल की कटाई कर दी जा रही है। पर विभाग को इसकी भनक तक नही लग रही है। और लगेगी भी कैसे भनक विभाग के कर्मचारी ही मौके में मौजूद होकर इन कार्यो को करवा रहे है। जबकि जंगल मे जेसीबी मसीन तक लेजा कर इन लकड़ियों को ठिकाने लगाने के लिए कार्य करवाया जा रहा है। क्योंकि इस लकड़ी काटने के खेल में विभाग के लोग की संलिप्तता भी देखी जा रही है। अब देखना ये होगा कि क्या इस भारी भरकम बेशकीमती सागौन लकड़ी के अवैध तरीके से काटे जाने को लेकर पुलिस और फारेस्ट विभाग किस तरह की कार्यवाही करती है।