स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम कछिया में 33/11 केव्ही विद्युत उप केंद्र का भूमि पूजन किया, क्षेत्र में बाधारहित विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात….

स्कूल शिक्षा मंत्री ने ग्राम कछिया में 33/11 केव्ही विद्युत उप केंद्र का भूमि पूजन किया, क्षेत्र में बाधारहित विद्युत आपूर्ति एवं लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद

बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत कछिया में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित 33/11 केव्ही विद्युत उप केंद्र का स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा भूमि पूजन कर किया गया। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के द्वारा जन चौपाल एवं भेंट मुलाकात के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा 33/11 केव्ही विद्युत उप केंद्र की मांग की गई थी। क्षेत्र की जनता की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री के द्वारा विद्युत उपकेंद्र निर्माण का घोषणा की गई थी। विद्युत उप केंद्र निर्माण हेतु 4 करोड़ 71 लाख रुपए की स्वीकृति की गई है कछिया विद्युत उपकेंद्र निर्माण होने से लगभग 14 गांव एवं आसपास के क्षेत्रों को इसका सीधा लाभ मिल पाएगा। लाभान्वित गांव में कछिया, अलका, मानपुर, ढढ़िया, ओदारी, बड़कागांव, शारदापुर, बूढ़ाडाँड़, पनसारा, ढोढ़ी, कैलाशपुर, भैंसामुंडा सुरसा, भगवानपुर आदि गांव को विद्युत उप केंद्र बनने से क्षेत्र में होने वाले लो वोल्टेज की समस्या दूर होगी और क्षेत्र में बाधारहित विद्युत आपूर्ति निरंतर जारी रहेगी। किसी भी प्रकार का विद्युत व्यवधान आने पर त्वरित निराकरण किया जा सकेगा औऱ क्षेत्र में विद्युत से अन्य समस्त सुविधा उपभोक्ताओं को मिल पाएगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, राजकुमार गुप्ता, अशोक जायसवाल, अशोक गुप्ता, सरपंच महावीर सिंह, अमर गुप्ता, श्यामधारी यादव प्राचार्य, आर नामदेव अधीक्षण अभियंता, एसपी मरकाम कार्यपालन अभियंता, बीके खाखा सहायक अभियंता, आरपी सिंह कनिष्ठ अभियंता सहित भारी संख्या में ग्रामवासी शामिल रहे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर