पैसे की पड़ी जरूरत तो डामर प्लांट में रखे समान को बनाया निशाना, चोरी करने में तो हो गए सफल जब सामान बेचने की आई बारी तो पुलिस को लग गई भनक…..

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर। बीते दिन ग्राम सतपता निवासी सत्यम मिश्रा ने थाना विश्रामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 1 अप्रैल के रात्रि में अज्ञात चोर इसके ग्राम केशवनगर स्थित डामर प्लांट गोदाम के खिड़की को तोड़कर लोहे का एंगल, पट्टा, ट्रक का पहिया चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी विश्रामपुर को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना विश्रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि सतपता के सहनवाज और सतीश बघेल को चोरी का सामान ले जाते हुए देखा गया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर सहनवाज खान पिता तनवीर खान उम्र 22 वर्ष निवासी सतपता एवं सतीश पिता गणपत राम उम्र 19 वर्ष निवासी सतपता को पकड़ा गया। पूछताछ पर दोनों के द्वारा डामर प्लांट से चोरी करना स्वीकार किए। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का 1 नग डिस्क, 5 नग पट्टा, 3 नग एंगल व स्टेड कीमत करीब 10 हजार रूपये का जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई सोहन सिंह, शशि शेखर तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक रामनिवास तिवारी, अविनाश सिंह, विकास सिंह, आरक्षक रवि शंकर पाण्डेय, उमेश राजवाड़े, बिहारी पाण्डेय, अभिमन्यु पैकरा, योगेश सिंह, प्यारेलाल राजवाड़े, मनोज कुमार व वाहिद हुसैन सक्रिय रहे।