कोटराही एवं गिरवानी बांध जलाशय योजना का शिक्षा मंत्री ने किया मुआवजा राशि का चेक वितरण….

कोटराही एवं गिरवानी बांध जलाशय योजना का शिक्षा मंत्री ने किया मुआवजा राशि का चेक वितरण….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र अंतर्गत केबिनेट मंत्री डां. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 16 हितग्राहियों को 1 करोड़ 81 लाख रुपये का चेक कोटराही बांध जलाशय योजना का मुआवजा राशि वितरण किया वहीं गिरवानी जलाशय योजना के डुबान में 27 किसानों का जमीन प्रभावित हुआ था जिसका मुआवजा राशि कुल 3 करोड़ 41 लाख 65 हजार रुपए का चेक शिक्षा मंत्री के द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किया गया। मुआवजा राशि का चेक मिलते ही हितग्राहियों के चेहरे पर खुशियाँ झलकने लगी और शिक्षा मंत्री का आभार प्रगट किया।
वाड्रफनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्कूल शिक्षा मंत्री डां.प्रेमसाय सिंह टेकाम अपने दौरे में वाड्रफनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोटराही मे मुख्य अतिथि के रूप में कोटराही बाँध जलाशय योजना का मुआवजा राशि डां.प्रेमसाय सिंह टेकाम ने 16 हितग्राहियों को एक करोड़ इक्यासी लाख रुपये का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम कोटराही के एक्लव्य आवासीय विघालय के ग्राऊंड मे आयोजित हुआ। विघालय के छात्राओं ने राजकीय गीत और स्वागत गीत गाकर मंत्री का फुलमाले के साथ स्वागत किया गया।
डां. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने अपने उद्बोधन मे कहा कि मुआवजा कार्यक्रम में पधारे सभी हमारे क्षेत्र की जनता को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ कि आप लोगों ने मुझे आशिर्वाद देकर मंत्री बनाया है और इस कोटराही बाँध जलाशय का मुआवजा 10 साल बाद हम दे रहे हैं और यह मुआवजा वर्तमान दर दिया जा रहा है। आपलोगों ने आजतक इंतजार किया आपलोगों इस मुआवजा राशि से बढिय़ा जगह देखकर जमीन खरिदे और अपना विकास करें।
उन्होंने कहा कि हमारी भूपेश बघेल कि सरकार किसानों के हितों का ध्यान रखती हैं और किसानों की दर्द को समझते हुए ही 25 सौ रू किवटल धान खरीद रही है साथ अब आने वाले वर्ष में बघेल सरकार 15 किवन्टल धान की जगह अब 20 किवन्टल धान खरीदी होगा जिससे किसानों की आय बढेगी। हमारी कांग्रेस सरकार समर्थन मुल्य पर कोदो, कुटकी, मेझरी, सवां खरीद रही है जो किसी राज्य में नहीं हो रहा है।भूपेश सरकार सभी लोगों का ध्यान रखकर योजना चला रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री डां. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हरिहर यादव, अशोक जायसवाल मंत्री जिला प्रतिनिधि, प्रेमलाल कुशवाहा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष, जयप्रकाश जायसवाल माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड सदस्य, केदार यादव लोकपाल, शिवशंकर यादव, ऐल्डर मेन राजेन्द्र कुशवाहा, युवा विधानसभा अध्यक्ष सुमंत गुप्ता, अजय यादव, अखण्ड यादव, नंदलाल श्मयामले, उतम कुशवाहा, सचिव कुशवाहा, अमीत यादव, अश्विनी यादव, असफाक, उर्मिला पोर्ते, जलसंसाधन एसडीओ आसफ तिर्की, सुरेंद्र राठिया उप अभियंता मानिकचंद टाइम कीपर, रम्पत सिंह सरपंच, दीपक यादव उपसरपंच, श्यामु कुशवाहा, श्रीमती यशोदा कुशवाहा, पुष्पा कुशवाहा, विजय कुशवाहा, तेजबली कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, जमुना कुशवाहा, प्रिती सिंह अधिक्षिका , जिला शिक्षा अधिकारी के.एल.महिलांगे, आर.के.सिह प्राचार्य, अनुविभागीय अधिकारी दीपक निकुंज, तहसीलदार राजीव जेम्स कुजूर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर