जोगपाल स्कूल में एनुअल रिजल्ट और एसकेजी बच्चों का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न….

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

जोगपाल में एनुअल रिजल्ट और एसकेजी बच्चों का ग्रेजुएशन सेरेमनी संपन्न

आज दिनांक 28/3/ 2023 को दिन मंगलवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव में प्री प्राइमरी बच्चों का वार्षिक रिजल्ट और एसकेजी के बच्चों की ग्रेजुएशन सेरिमनी संपन्न हुई ।इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल जोगेन्द्र मेहर, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, अभिभावक और स्कूल की शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम में प्री विग को छोड़ प्राइमरी विग में प्रवेश कर रहे एसकेजी के विद्यार्थियों का कन्वोकेशन ड्रेस में डिग्री देकर सम्मानित किया गया ।कक्षा नर्सरी में प्रभरूप कौर भाटिया (99.3%)प्रथम , रुद्रांश पटेल(99.2%) द्वितीय, और अदिति जिंदल (96.8%)तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा जेकेजी में वेदांत सुमन (100%) वंश सिंह भाटिया(100%) प्रथम, सुहानी चौधरी(99.7%) द्वितीय ,आशी बेहरा(99.5%) तृतीय स्थान पर रहे। एसकेजी कक्षा में आयुष्मान गुप्ता (99.1%)प्रथम, रूद्र अग्रवाल(97.3%) और सुखमन सिंह भाटिया(97.3%) द्वितीय, हरसिल अग्रवाल (97%)और मंजप कौर भाटिया (97%)तृतीय स्थान पर रहे। बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई स्कूल की प्रिंसिपल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए डिग्रियां प्रदान की स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया ग्रेजुएशन सेरिमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करके उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का एहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है । इससे आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है इस तरह कार्यक्रम की समाप्ति हुई।