बाघ द्वारा किये गए हमले के मामले को मंत्री अमरजीत भगत ने लिया संज्ञान में…..कलेक्टर को दिए आवश्यक दिशानिर्देश…..

 

अम्बिकापुर

सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में बाघ ने 3 लोगों पर हमला कर दिया। जिससे 1 की मौत और 2 युवक घायल हुए है। मामला ओडगी क्षेत्र का है। खबर की जानकारी लगते ही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल वहां के स्तिथि की जानकारी ली और कलेक्टर से बात कर सभी आवयश्क निर्देश दिए है, मृतक के घरवालों तथा घायलों के लिए हर सम्भव मदद और आर्थिक सहायता के निर्देश दिए है।

मंत्री श्री भगत को स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने सुबह ही जानकारी दी और मंत्री श्री भगत स्थानीय प्रतिनिधि, जिला प्रशासन, वन्य जीव विभाग और सभी गांव वासियों के साथ संपर्क में है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उन्हें मृत लाया हुआ घोषित किया गया। ज़िला अस्पताल सूरजपुर में एक की हालत स्थिर है।

मंत्री श्री भगत ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए कुदरगढ़ में आयोजित मेले को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश जिला कलेक्टर को दिया गया है। इस शोक के समय में, मैं मृतकों के परिवारजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को शांति दें।