महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिला समूहों की 150 महिलाएं रवाना, विशुनपुर में विकास भारती एजेंसी द्वारा संचालित गतिविधियों का करेगीं अवलोकन….

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत महिला समूहों की 150 महिलाएं रवाना,
विशुनपुर में विकास भारती एजेंसी द्वारा संचालित गतिविधियों का करेगीं अवलोकन….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत् महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को झारखण्ड राज्य के जिला गुमला में विशुनपुर का दिशा-दर्शन भ्रमण कराने के लिए वाहनों को आज हरी झण्डी दिखाकर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से संयुक्त कलेक्टर आर.एन. पाण्डेय व ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर तथा विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी ने रवाना किया गया।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिशा दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे राज्य के महिला स्व-सहायता समूहों की आयोपार्जन गतिविधियों से अवगत कराने हेतु ले जाया जाता है। इसी कड़ी में जिले के 150 महिला स्व-सहायता समूहों के सदस्यों को झारखण्ड के गुमला जिले के विशुनपुर में विकास भारती एजेन्सी द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक गतिविधियों जैसे विभिन्न प्रकार के आचार निर्माण, मशरूम उत्पादन, सिरका, विभिन्न फलों के जैम, जेली, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, आयुर्वेदिक औषधि का निर्माण व विक्रय के साथ ही प्रधानमंत्री कौशल विकास से संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण मोबाईल रिपेरिंग कोर्स, कम्प्यूटर रिपेरिंग, सॉफ्टवेयर, सिलाई-कड़ाई हेतु प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसका जिले की महिलाएं अवलोकन कर जिले में महिला सशक्तिकरण की ओर नया कदम रखेगीं।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी , सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर