साइबर ठगी का पूरा पैसा वापस कराने पर पुलिस सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन….

साइबर ठगी का पूरा पैसा वापस कराने पर पुलिस सम्मान कार्यक्रम का किया गया आयोजन….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
थाना रघुनाथनागर के ग्राम गिरवानी निवासी रामलल्लू जायसवाल के साथ 11 जनवरी 2023 को साइबर फ्राड, गूगल सर्च इंजन पर फर्जी फोन पे कस्टमर केयर नंबर से 5 लाख 49 हजार 700 रुपए की ठगी हुई थी।
मामला दर्ज होने के बाद बलरामपुर पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी। मामला दर्ज होने के 15 दिन के भीतर झारखंड के देवघर में छापामारी कर पूर्व में 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित को उसकी पूरी रकम वापस कराया गया है। 07 मार्च को ग्राम पंचायत गिरवानी एवं आसपास के क्षेत्रवासियों के द्वारा साइबर ठगी का शिकार हुए पीड़ित रामलल्लू जायसवाल निवासी गिरवानी का ठगी हुआ पूरा पैसा बलरामपुर पुलिस के अथक प्रयास से वापस मिल जाने पर पुलिस का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे पीड़ित व्यक्ति रामलल्लू जयसवाल व उसके वृद्ध पिता घुरहू जायसवाल ने पैसा वापस मिलने पर खुशी से गदगद थे एवं उनके आंखों में खुशी के आंसू झलक रहे थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी पुलिस का जमकर सराहना की है।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर