छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने किया विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण बोले……

 

 

 

* नकल रोकने एवं परीक्षा सुचारू रूप से संचालित करने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.

* दसवीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में एक भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं.

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज आयोजित कक्षा 10वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा सफलतापूवर्क संपन्न हुई। सूरजपुर जिले के दौरे में आए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव श्री वी के गोयल ने परीक्षा केंद्र शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रामानुजनगर तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। परीक्षा शान्ति पूर्ण संचालित होते पाया। सचिव श्री गोयल ने परीक्षा नकल रोकने एवं बेहतर संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने केन्द्राध्यक्ष को निर्देशित किया। उन्होंने जिले में परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिये बनाई गई टीमों द्वारा भी परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण नियमित करने के निर्देश दिए। नकल का कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।

बोर्ड परीक्षाओं को लेकर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित केंद्राध्यक्षों को व्यवस्थित संचालन के निर्देश दिए है। उन्होंने परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था के अलावा पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसी प्रकार की आपात परिस्थितयों से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट रहने कहा है। परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को रोकने और निर्धारित समय-सीमा में उपयोग करने के भी निर्देश है। इसके साथ ही प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा के साथ सावधानी बरतने के निर्देश सचिव द्वारा दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री पटेल ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में गठित उड़नदस्तें की टीम और एसडीएम, तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा अलग-अलग परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है।

आज निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में दर्ज 311 उपस्थित 292 एवं अनुपस्थित 19, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में दर्ज 167 उपस्थित 166 अनुपस्थित 01 कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में दर्ज 117 उपस्थित 109 अनुपस्थित 08, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भुवनेश्वरपुर में दर्ज 278 उपस्थित 274 एवं अनुपस्थित 04 तथा कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर विकासखंड सूरजपुर में दर्ज 332 उपस्थित 329 और अनुपस्थित 03 परीक्षार्थी छात्र-छात्राएं पाए गए। निरीक्षण के दौरान शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित परीक्षा का संचालन पाया गया। नकल के प्रकरण नही पाया गया।

निरीक्षण दल में सहायक संचालक रविंद्र सिंहदेव, विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार साहू, श्रीमती ममता परस्ते पर्यवेक्षक महिला बाल विकास विभाग, रामानुजनगर एवं नीलम ग्रेस मिंज फूड इंस्पेक्टर के द्वारा भी निरीक्षण किया गया।