छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर आज दिनांक 3 मार्च 2023 को तहसील कार्यालय पत्थलगांव में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव  के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आवाहन पर आज दिनांक 3 मार्च 2023 को तहसील कार्यालय पत्थलगांव में मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव  के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर 2021 को प्रदेश बंद कराया गया था आंदोलन को संज्ञान में लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री ने समय सीमा तय करते हुए पिंगुवा कमेटी गठित की गई परंतु आज पर्यंत तक उक्त कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट नहीं सौंपी गई जिस कारण कर्मचारी जगत में रोष व्याप्त है इसी संबंध में 28 फरवरी 2023, को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आयोजित बैठक में शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैया को लोकतांत्रिक विरोध एवं मांगों को निराकृत करते हुए शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है आंदोलन का प्रथम चरण में 3 मार्च 2023,को जिला ब्लाक तहसील स्तरीय माननीय अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव  के नाम ज्ञापन सौंपना तथा द्वितीय चरण 18 मार्च 2023 को रायपुर में प्रांतीय प्रांत स्तरीय रैली का आयोजन किया गया है।
उक्त ज्ञापन में मुख्य रूप से
1 लिपिक संवर्ग,शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षक एवं शिक्षक एल बी संवर्ग विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग ,वन विभाग,पशुपालन विभाग एवं अन्य कर्मचारी विभाग के वेतन विसंगति का निराकरण ,पूर्व सेवा की गणना लाभ एवं 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौंपी जाए
2 प्रदेश के कर्मचारी एवं पेंशनरों को लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतन मान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृत आदेश जारी किया जाने
3 जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाने तथा प्रदेश के विभिन्न संगठनों द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक ढंग से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी स्थित पुराने बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाए
उक्त ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम में पत्थलगांव तहसील से भीमसेन स्वर्णकार तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ जुनस एक्का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ,पशु चिकित्सक क्षेत्रीय संघ से के के पटेल,बी एस पैकरा,अरुण लहरें,छत्तीसगढ़ संयुक्त शिक्षक संघ से  संतोष टांडे जिलाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता जिलाउपाध्यक्ष मोतीलाल भारती जिला कोषाध्यक्ष विनोद साहू विकासखंड अध्यक्ष देवर कुमार चरमाको संजय कुमार तिर्की प्रफुल्ल पंडा पवन कुलदीप छत्तीशगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ से अनिल बेहरा,महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमती पुष्पलता सिंह श्रीमती राजकुमारी रात्रे के साथ सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।