एकलव्य आवासीय विद्यालय हेतु चयन परीक्षा 23 अप्रैल को विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च तक……

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति प्रवेश शिक्षण सत्र 2023-24 में प्रति विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक जिला स्तर पर आयोजित की जावेगी।

प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट WWW.eklavya.cg.nic.in पर 20 मार्च 2023 तक भर सकेंगे। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रता हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मार्च 01 अप्रैल 2023 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की छुट रहेगी), प्रवेश के समय कक्षा 5 वी उत्तीर्ण होना चाहिए। छ.ग. राज्य अनुसूचित जनजाति वर्ग समुदाय का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्कासित न किया गया हो। विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2023 (रात्रि 12ः00 बजे तक) ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 21 से 27 मार्च 2023 (रात्रि 12ः00 बजे तक) वर्ष 2023-24 में प्रवेश परीक्षा से संबंधित समस्त विस्तृत शर्तें एवं ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट WWW.eklavya.cg.nic.in पर तथा समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अवलोकन किया जा सकता है।