जिला पंचायत सीईओ ने वाड्रफनगर में महिला उत्पादक समूह द्वारा संचालित दूध संग्रहण केंद्र का किया निरीक्षण, गौठान में रीपा अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को तय सीमा पर पूरा करने दिए निर्देश….

जिला पंचायत सीईओ ने वाड्रफनगर में महिला उत्पादक समूह द्वारा संचालित दूध संग्रहण केंद्र का किया निरीक्षण,

गौठान में रीपा अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को तय सीमा पर पूरा करने दिए निर्देश….

बलरामपुर – वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुराना जनपद कार्यालय में महिला सदाबहार उत्पादक समूह द्वारा संचालित दूध संग्रहण कर आउटलेट के माध्यम से विक्रय किया जा रहा है। जिसमें दूध, पनीर, दही, खोवा किफायती दरों पर उपलब्ध किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण जिला सीईओ के द्वारा किया गया और आगे सहयोग हेतु आश्वासन भी दिया एवं इस कार्य के प्रति प्रसन्नता भी जाहिर की गई। रीपा अंतर्गत करमडीहा (ब) एवं रूपपुर के गौठान में महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क की स्थापना के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें रीपा अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को तय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ द्वारा समूह की महिलाओं से आजीविका अर्जुन हेतु उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा किया गया। चर्चा के दौरान समूह की महिलाओं द्वारा जैविक खेती से उत्पादित साग- सब्जी व मशरूम उत्पादन करने वाली महिला समूह द्वारा मशरूम उपहार के रूप में दिया गया।
इस दौरान जनपद सीईओ प्रमोद सिंह, बीपीएम तरुण कुमार विश्वास, श्रद्धा शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी रवि कुमार, मुकेश गुप्ता सहित समूह की महिलाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर