नई सोल्ड कार अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी दुकान का काफी नुक्सान…. ….

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

बैंककर्मी ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया, सोल्ड कार दूकान में जा घुसी कार।

पत्थलगांव- वाहन चलाते समय कार दुर्घटना होना आम बात है। लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जब कार चालक अपनी ही गलती से दुर्घटना कर बैठे. अक्सर देखा गया है कि नौसिखिए ड्राइवर कार में ब्रेक दबाने की जगह एक्सीलेटर दबा देते हैं. ऐसी ही एक ताजा घटना पत्थलगांव के जशपुर रोड में हुई है। यहां एक नौसिखिए बैंककर्मी ने अचानक एक दुकान में कार चढ़ा दी. इससे दुकान में काफी नुकसान हुआ और इसका दूकान का शटर व कांच का दरवाजा भी टूट गया. यह घटना पत्थलगांव के परिचय कलेक्शन दूकान की है. यहां सुबह के समय सामने किराए में रहने वाले आईडी ऍफ़ सी बैंक कर्मचारी लोकेश्वर यादव अपनी प्रेग्नेट पत्नी एव बच्चे के साथ नई सोल्ड कार में घर से जैसे ही निकला सामने सड़क किनारे कार खड़ी देख गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया. जिसके कारण कार सीधे दूकान में जा घुसी. ऐसे में दूकान के शटर शीशे के दरवाजों समेत कई कांच के सामान टूट गए।