वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट अन्तर्गत लघु धान्य फसले कोदो, रागी सरसों फसल को बढ़ावा व क्षेत्राच्छादन बढ़ाने कार्य योजना बनाएं – कलेक्टर

 

 

 

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजना की गवर्निंग बोर्ड, फूड न्यूट्रिशन सिक्यूरिटी योजनान्तर्गत डिस्ट्रिक्ट फूड सिक्यूरिटी मिशन कमेटी एवं रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजनान्तर्गत डिस्ट्रिक्ट मिशन कमेटी की बैठक कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में आत्मा, एफ.एन.एस. एवं आर.ए.डी. योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 खरीफ व रबी के कार्यों की समीक्षा की गई एवं वर्ष 2023-24 की प्रस्तावित कार्य योजना की कैफेटेरियावार चर्चा एवं अनुमोदन किया गया।

कलेक्टर ने कृषक मित्रों के साथ कृषक सखी का चयन करने हेतु ग्राम सभा से अनुमोदन कराकर कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। जैविक कीटनाशी बनाने हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र से सलाह लेकर मैदानी अमलों द्वारा प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख रूप से सिलफिली क्षेत्र के कृषकों को जैविक खेती करने हेतु प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूक करने को कहा गया एवं बम्हात्र व जीवामृत को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने वन डिस्टिक्ट वन प्रोडक्ट अन्तर्गत सरसों उत्पादन का कार्यक्रम तैयार एवं आगामी वर्षों में लघु धान्य फसले कोदो, रागी व सरसों फसल को बढ़ावा देकर क्षेत्राच्छादन बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। कृषि को प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्नत खेती के तकनीक से संबंधित विडियो के माध्यम से जागरूक करने हेतु कहा। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि एवं समवर्गीय विभाग संयुक्त रूप से विभागवार फसल ,कार्यक्रम अनुसार कृषकों का चयन कर व्हाट्स एप ग्रुप बनाकर कृषकों को समसामयिक सलाह देने हेतु कहा ।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री लीना कोसम, सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र, अग्रणी बैंक प्रबंधक, उप पंजीयक सहकारी संस्थायें कृषि एवं समवर्गीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित कृषक प्रतिनिधि एवं आत्मा गवर्निंग बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।