किसी के दबाव में आकर न भरें विकल्प पत्र…नहीं रुकेगा बेतन :अनिल श्रीवास्तव……

पत्थलगांव✍️ जितेन्द्र गुप्ता

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की अपील किसी के दबाव में आकर न भरें विकल्प पत्र…नहीं रुकेगा बेतन:-अनिल श्रीवास्तव

जिले में ओपीएस/एनपीएस को लेकर अपरिवर्तनीय विकल्प फॉर्म भरने के स्थानीय प्रशासन के दबाव, वेतन रोकने आदि के संबंध में शिक्षकों से लगातार प्राप्त हो रहे सूचना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने भी मोर्चा खोल दिया है।
अनिल श्रीवास्तव ने जिले से सभी एलबी संवर्ग के शिक्षकों से अपील किया है कि जब तक वस्तु-स्थिति क्लियर नहीं हो जाता है तब तक किसी के दबाव में आकर ओपीएस/एनपीएस का विकल्प/शपथ पत्र नहीं भरना है। किसी भी शिक्षक का वेतन रुकने नहीं दिया जाएगा। ऐसी कोई भी कार्यवाही सामने आती है तो सम्बंधित डीडीओ का छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन पुरजोर विरोध करेगा और वेतन रोकने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा। सभी शिक्षक संयम बरतें विकल्प फार्म भरने में किसी के दबाव में ना आए।