विधायक निवास घेराव करने पहुँचे भाजपाई पुलिस ने निवास से पहले ही रोक दिया पुलिस और भाजपाईयो के बीच हुई झुमाझुटकी……

पत्थलगांव ✍️ जितेन्द्र गुप्ता

सोमवार को पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह के निवास घेराव मे पहुँचे भाजपा के नेता
प्रधानमंत्री आवास को लेकर मोर आवास मोर अधिकार जन आंदोलन के तहत आज दोपहर 4 बजे विशाल रैली के माध्यम से कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह के निवास घेराव को पहुचे

जिसे रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने चारों तरफ से बेरीकेट लगा कर पुलिस ने आने जाने के सभी रास्ते पहले से बंद कर दिए थे जब भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने बेरीकेट के पास पहुच कर आगे बढ़ने की चाहा तो पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया एक बार तो भाजपाइयो और पुलिस के साथ झुमाझुटकी होती देखी गई कुछ मिनटों के बाद भाजपा के प्रथम नेता प्रतिपक्ष नन्दकुमार साय, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा ,पूर्व विधायक शिव शंकर साय जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, विधानसभा प्रभारी हरपाल सिंह,जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डीडीसी सलिक साय, मण्डल अध्यक्ष अनिल मित्तल सहित बड़े नेता वही बेरीकेट के पास ही बैठ कर प्रदेश के भुपेस सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की

बारी बारी से नेताओं ने कांग्रेस के नीतियां की आलोचना की उसके बाद तहसीलदार रामराज सिंह को भाजपाइयों ने अपना ज्ञापन सौपा
भाजपाई सुबह से ही अपने भारी जन समर्थन के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता स्थानीय विधायक निवास का घेराव करने के लिए हरियाणा पंचायती धर्मशाला में जुट रहे थे अपने घेराव कार्यक्रम में लोगो के बीच अपने उद्बोधन के माध्यम से नेताओं ने बात रखते हुए अनेक तरह की बाते भुपेस को आराम देना है। भाजपा को काम देना है प्रधानमंत्री आवास लेना है, हमारा आवास हमारा अधिकार लेकर रहेंगे भुपेस सरकार, भीख नही अधिकार चाहिए निशुल्क पट्टा चाहिए जैसे नारे से गूंजता रहा उक्त कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैंकरा,,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय,प्रथम नेता प्रतिपक्ष नंदकुमार साय ,पूर्व विधायक शिवशंकर साय, ज़िला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, डीडीसी सालिक साय, विधानसभा प्रभारी हरपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष अनिल मित्तल, हरजीत सिंह भांटिया, प्रदीप गुप्ता, अजय अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, अंकित बंसल रूप सिंह राठिया, अरविंद गुप्ता विकास शर्मा, अनूप गुप्ता सहित सैंकड़ो वरिष्ठ पदाधिकारी एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे।