सुधा॑शु को ग्लोबल यूमैनिटी चे॑जमेकर अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित….

जहानाबाद ✍️

जहानाबाद के लाल मोदनग॑ज निवासी सुधा॑शु को ग्लोबल यूमैनिटी चे॑जमेकर अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित।

जहानाबाद । 1999 के कारगिल योद्धा नायक दीपचंद की उपस्थिति में समाज सेवा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्तवीर सुधांशु मिश्रा को रास्ट्रहित फाउंडेशन (ट्रस्ट) के द्वारा किया जाएगा सम्मानित।

 


ग्लोबल यूमैनिटी चेंजमेकर अवार्ड 2023 के लिए जहानाबाद के मोदनगंज गांव निवासी सुधांशु मिश्रा को चयनित किया गया है, ।चेंज मेकर अवार्ड सेरमोनी राजस्थान के बीकानेर में रास्ट्रहित , फाउंडेशन ट्रस्ट और कम्युनिटी वेलफेयर सोसायटी एंव परहित सेवा समिति ट्रस्ट के सहयोग से 11 और 12 मार्च 2023 को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा,। इस सैरमोनी में भारत के 780 डिस्ट्रिक्ट, एवं करीबन 200 देश के सोशल एक्विस्ट को उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा। मालूम हो कि केवल युवाओं के लिए ही नहीं बल्कि सभी लोगों के प्रेरणास्त्रोत बन चुके रक्तवीर सुधांशु मिश्रा अब तक 13 बार रक्तदान कर चुके हैं ,और समाज में हमेशा लोगों को रक्तदान महादान के लिए जागरूक करते रहते हैं। इस सम्मान के लिए भाजपा पूर्व एम एल सी राधामोहन शर्मा,लोजपा नेत्री इ॑दू कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश शर्मा,रौशन कुमार विकास कुमार,बुलेट बाबा,विजय सत्कार सहित अन्य लोगों ने रक्तवीर सुधांशु पर गर्व करते हुए कहा कि धन्य है उनके माता-पिता जो रक्तदान करने में कभी बाधक नहीं बने। परिवार को उनको हमेसा साथ देने के लिए विशेष आभार और धन्यवाद दिया।,जो उनको रक्तदान महादान के लिए कभी नहीं रोकते, या टोकते ।साथ ही साथ सभी जूरी पैनल का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने रक्तवीर सुधांशु मिश्रा सम्मान के लिए चयन किया।