अंतराज्यीय यात्री बस का उपयोग करते हुये 5 आरोपियो को 37 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा….

अंतराज्यीय यात्री बस का उपयोग करते हुये 5 आरोपियो को 37 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पुलिस ने पकड़ा….
वाड्रफनगर ,,, अब्दुल रशीद
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने 37 किलो गांजे के साथ पांच आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू, अतिरिक्त पुलिस  सुशील नायक द्वारा जिले में शराब बिक्री व नशीले मादक पदार्थ पर अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके मद्देनजर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल विश्वकर्मा थाना प्रभारी राजकुमार लहरे थाना बसंतपुर के दिशा निर्देशानुसार चौकी प्रभारी वाड्रफनगर विनोद पासवान को 4 मार्च 2022 को मुखबीर के जरिए सूचना मिलने पर पंचवटी ढाबा के पास बस से उतरकर दूसरे बस का इन्तजार कर रहें है कुल 5 व्यक्ति जिनके द्वारा अलग-अलग बैग में अवैध रूप से गांजा लेकर जा रहे है की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करते हुये पुलिस स्टाफ घटना स्थल पंचवटी ढ़ाबा के पास पहुंचकर कार्यवाही करते हुये संदेही व्यक्तियों से पूछताछ किया गया जो अपना नाम 1. कृष्णा सोनकर पिता राजेन्द्र सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी मिल्की ज्ञानपुर उ0प्र0, 2. रोहित यादव पिता गुड्डू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी मिल्की थाना ज्ञानपुर उ0प्र0, 03 शराब विकीवी मा नीरज कुमार पिता राजेन्द्र शाह उम्र 20 वर्ष निवासी सादिकपुर पोस्ट पचरूखी सद्दीकपुर, सिवान बिहार, 04. सुरेश चंद्र जायसवाल पिता स्व. शंकर लाल जायसवाल उम्र 48 वर्ष साकिन ग्राम रईघुटा थाना करछना जिला प्रयागराज उ0प्र0, 05. सन्गी जायसवाल पिता कृष्ण लाल जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम रेदडाचुननी याना विध्याचल जिला मिर्जापुर के कब्जे से एक एक बैग मिला जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 37 किलो बरामद किये गये। जिसकी कीमत 3,70,000/- रू. (तीन लाख सत्तर हजार रूपये आंकी गई है जो आरोपियों के विरूद्ध धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी वाइफनगर विनोद पासवान, सहायक उपनिरीक्षक बालेश्वर महानंदी,सहायक उपनिरीक्षक जबलून कुजूर, सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक राजीव कुजूर , आरक्षक  शिव पटेल, विवेक पाण्डेय, दुर्योधन सिंह, आशिष तिग्गा  बजरंग सिंह कंवर, अनिल तिम्गा, विजय गुप्ता , रविन्द्र चौधरी,जगनारायण गुप्ता शामिल रहे।
जिला प्रतिनिधि बलरामपुर