कमिश्नर ने एसआरएलएम सेंटर तथा पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर का किया निरीक्षण….

कमिश्नर ने एसआरएलएम सेंटर तथा पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर का किया निरीक्षण

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

सरगुजा संभागायुक्त डॉ. संजय कुमार अलंग ने राजपुर के एसआरएलएम सेंटर तथा पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसआरएलएम सेंटर राजपुर में समूह की महिलाओं से चर्चा कर वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण तथा विक्रय की जानकारी ली तथा इससे उनके जीवन स्तर में क्या बदलाव आया है, इसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु रिक्शा का फीता काटकर शुभारम्भ किया एवं समूह की महिलाओं को प्रदान किया।

पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर का किया निरीक्षण, बच्चों को प्रोटीनयुक्त भोजन प्रदाय करने का दिया निर्देश
कमिश्नर डॉ. अलंग ने पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर राजपुर में पहुंच खाद्यान्न मीनू का अवलोकन किया तथा बच्चों को नये मीनू के अनुसार सप्ताह में प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रोटीनयुक्त भोजन प्रदाय करने के निर्देश छात्रावास अधीक्षक को दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी तथा निरीक्षण पंजी का अवलोकन करते हुए छात्रावास का प्रतिमाह निरीक्षण करने के निर्देश मण्डल संयोजक को दिए।
इस दौरान उप आयुक्त सरगुजा नीलम टोप्पो, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील, अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आर.के.शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चेतन साहू, तहसीलदार सुरेन्द्र पैकरा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर