संसदीय सचिव राजवाड़े ने किया कशलगिरी-करमपुर पक्की सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन….

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/  संसदीय सचिव पारसनाथ द्वारा आज कशलगिरी से करमपुर मार्ग लंबाई 1.42 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। विगत दिनों संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा किए गए जनसंपर्क के दौरान कसलगिरी करमपुर के ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि कसलगिरी से करमपुर जाने वाली सड़क कच्ची होने के कारण बरसात के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है ।जिस को संज्ञान में लेते हुए संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा उक्त सड़क के निर्माण हेतु आश्वस्त किया गया था जिसके परिपालन में आज कसलगिरी से करमपुर तक पक्की सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया जिसका अनुमानित लागत 203.78 लाख रुपए लाखों रुपए हैं।

इस कार्यक्रम के दौरान दुर्गाशंकर दीक्षित, गुरमित सिंह बग्गा, गोवर्धन सिंह, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, मनोज राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, रामधन राजवाड़े, अर्जुन देवागंन, रामलाल सोनी, विनय सिंह, सत्यवान नाहक, बंटी सिंह एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहें।