हिम्मत कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए दिया गया प्रशिक्षण….

 

 

उदयपुर/सरगुजा

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ग्रामीण श्री अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप, प्रशांत देवांगन थाना प्रभारी लखनपुर एवं अदानी विद्या मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति में हिम्मत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अदानी विद्या मंदिर साल्ही के बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। हमर बेटी हमर मान छत्तीसगढ़ शासन की बेटियों की सुरक्षा का महत्वपूर्ण अभियान है जो कि शासन द्वारा प्रमुखता से इसे चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया उदयपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव तथा अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया गया।उक्ताश्य की जानकारी थाना प्रभारी उदयपुर ने दी।