शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ग्राम मसगा मंदिर में हो रहे भागवत कथा में हुए शामिल…….

 

 

प्रतापपुर

प्रतापपुर विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मसगा में श्रीश्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आज के चौथे दिन भागवत कथा में वृंदावन से आये आचार्य अनादि महाराज के द्वारा हनुमान चालीसा गाते हुए आरती की गई फिर भागवत कथा का सुरुवात किया गया, आचार्य अनादि महराज के द्वारा कथा की शुरूआत राजा परीक्षेत का प्रसंग से किया गया है। भगवान भक्ति से मिलता है और ठाकुर जी की कथा सुनाया गया,तुलसी दास की, शिक्षा, सनातन धर्म में हिंसा नही किया जाता है कीकहानी सुनाई।भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण में हो रहे चौथे दिन के भागवत कथा में चढ़ बढ़ कर महिलाएं,बच्चे, युवा इसके साथ 80से90 वर्ष के श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति में मगन होते हुए भगवान भक्ति राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे,पर झूम उठते है।

राज्य के शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम और शिक्षामंत्री प्रतिमिधि कुमार सिंह देव ने अपने गृह ब्लॉक ग्राम मसगा पहुँचकर हो रहे भागवत कथा आयोजन में शामिल हुआ और वृंदावन से आये कथा वाचक आचार्य अनादि महाराज प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और शिक्षामंत्री ने कहा कि मसगा में भगवान लक्ष्मीनारायण प्रांगण में भागवत कथा का आयोजन बहुत अच्छा लगा और सुख,शांति, समृद्धि के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है बहुत ही अदभुत है और कमेटी पदाधिकारी व सदस्य को बधाई के पात्र है शिक्षामंत्री ने भागतवत कथा सुनने वाले व मंदिर कमेटी पदाधिकारी श्रद्धालुओं को को कहा कि इतनी बड़ी भागवत कथा हो रही बड़ी खुसी की बात है और गाँव के सुख शांति समृद्धि की शुभकामनाएं दिए।

श्रीमतभागवत कथा मसगा मंदिर के मुख्य यजमान दिलबोध श्याम,मानकुंवर, मंदिर के मुख्य पुजारी इंद्रेश दुबे, राज्य के पिछड़ा वर्ग राज्य सचिव के गृह ग्राम मसगा के नवीन जायसवाल , ब्लाक कमेटी प्रतापपुर उपाध्यक्ष सतीश चौबे, छत्तीसगढ़ विकलांग संघ प्रदेशाध्यक्ष सुमन्त प्रजापति, मंगल साय तिर्की, शिवकुमार जायसवाल, अशोक जायसवाल, रितेश यादव, मोहन भोये, रामचन्द्र जायसवाल, राजकुमार आयम, सनत प्रजापति, तुपेश्वर राजवाड़े, अजय जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, लक्ष्मण जायसवाल, सूरज जायसवाल, तुलसी दास, श्रवण सोनी, सुनील श्याम,विनोद जायसवाल, पारस जायसवाल, रवि जायसवाल, देवनाथ राजवाड़े, श्रवण जायसवाल, लाला जायसवाल, पप्पू यादव, विकास जायसवाल, छोटे जायसवाल, अन्य श्रद्धालू भक्त उपस्थित है।