श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में विशाल भण्डारा का आयोजन…

पत्थलगांव ✍️जितेन्द्र गुप्ता

पत्थलगांव के ह्रदय स्थल में स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन शहर वासियों सहित ग्रामीणों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया


शुक्रवार को पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा पाठ हवन कर भण्डारा का प्रसाद भक्तों को दीया गया मंदिर में सुबह से ही हनुमान भक्तों के साथ पंडित पुरोहित ने विधिवत पूजा पाठ किया जिश्मे दूध से स्नान, पन्चामृत से स्नान, कर हनुमान जी को चोला अर्पण, कर वस्त्र अर्पण किया गया साथ ही हनुमान भगवान के108 नामो से हवन किया गया हवन पश्चात सर्व प्रथम श्री हनुमान भगवान को भोग लगाकर पंडित पुरोहित को भण्डारा का प्रसाद देकर सभी हनुमान भक्तों को भण्डारा का प्रसाद दीया गया जिसे सभी भक्तों ने मन भर कर प्रसाद ग्रहण किया

सभी भक्तों ने कहा कि भण्डारे का मिला प्रसाद के स्वाद की क्या बात मंदिर में चढ़ने वाला हर प्रसाद अपने आप स्वादिष्ट हो जाता है क्योंकि उस प्रसाद को स्वम् भगवान ही ग्रहण कर अपने भक्तों को देते है।