जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में हुआ परीक्षा का सीधा प्रसारण, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों से की सीधा संवाद….

जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में हुआ परीक्षा का सीधा प्रसारण….

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों से की सीधा संवाद….

बलरामपुर :- अब्दुल रशीद

जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में 1 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पर चर्चा के पांचवे संस्करण का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों से सीधा संवाद किया। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा देने एकाग्रता के साथ तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा मोटिवेशन का कोई फार्मूला नहीं, खुद का आंकलन करें कि आपके लिए क्या सही है। प्रधानमंत्री ने अभिभावकों व शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों पर परीक्षा को लेकर अनावश्यक दबाव न बनाएं। इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने एकाग्रता के साथ प्रधानमंत्री के परीक्षा संबंधी विचारों को सुना तथा उनके द्वारा दिए गये सुझावों को परीक्षा में सफल होने हेतु उपयोगी बताया। विद्यालय के प्राचार्य रामचंन्द भारती ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को परीक्षा की तनावमुक्त तैयारी करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

जिला प्रतिनिधि बलरामपुर