ट्रक में भरकर ले जा रहा था धान, पुलिस ने मांगा दस्तावेज तो खुल गया सारा राज पुलिस ने फिर…..

 

* चौकी करंजी पुलिस ने ट्रक में लोड़ संदिग्ध 130 बोरी धान किया जप्त।

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर।  दिनांक 27 दिसम्बर को चौकी करंजी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि एक मिनी ट्रक में संदिग्ध धान लोड़ कर रूनियाडीह की ओर जा रहा है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी करंजी पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए 3684 को रोकवाया, ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें 130 बोरी धान लोड़ होना पाया।

वाहन चालक से धान खरीदी-परिवहन संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। ट्रक में लोड़ धान संदिग्ध पाए जाने पर 130 बोरी धान कीमत करीब 1 लाख रूपये का जप्त कर धारा 102 के तहत कार्यवाही किया गया है और आगे की जांच जारी है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, उमाशंकर कुशवाहा, आरक्षक सत्यनारायण सिंह व दीपक सिंह सक्रिय रहे।